Home उत्तराखंड पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील का घेराव

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील का घेराव

281
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। विकासखंड के अंतर्गत पैंडुला ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सोमवार को कीर्तिनगर तहसील का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल सबंधी कई दिक्कतों से उन्हें गुजरना पड़ रहा है। बावजूद जल संस्थान, जल निगम व प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। कहा मजबूरन उन्हें तहसील का घेराव करने को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति यही रही तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ग्रामीणों के आंदोलन को कई राजनीतिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है।

घेराव के दौरान पैंडुला के ग्राम प्रधान सुनय कुकशाल ने कहा कि जल निगम देवप्रयाग व जल संस्थान देवप्रयाग के अधिकारी उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। ग्रामीणों की हर घर जल, हर घर नल योजना का लाभ दिलाने सहित टैंकों के निर्माण व पेयजल की सुचारू आपूर्ति कराए जाने की मांग है। लेकिन इन मांगों पर विगत छह माह से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जबकि ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। कहा प्रशासन व सबंधित विभागों की उपेक्षा से ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है। कहा इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। मौके पर सुरेंद्र दत्त, सूरत सिंह, सोहन लाल डंगवाल, उदय सिंह, किरण देवी, शांति देवी, रीना, अनीता देवी, प्रेमवती, कल्पू देवी, गोदांबरी, अंजू, वेदांश, रेवत सिंह मियां, भगवती प्रसाद, राकेश रतूड़ी, गजेंद्र, रमेश चंद्र थपलियाल, मुकेश लाल, लक्ष्मी, भक्ति लाल, विजयंत सिंह निजवाला, खुशहाल सिंह रावत, विक्की, भागेश्वरी, भगत सिंह, सीमा आदि मौजूद रहे।

Previous articleवायदा याद दिलाने शिक्षा निदेशालय पहुंचे डायट डीएलएड प्रशिक्षित, आठ अक्टूबर से था नियुक्ति देने का वायदा
Next articleपर्यटनः चार धाम की पुरानी पगडंडियों को खोजेगा ट्रैकर्स का दल, सीएम धामी ने दल को किया रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here