देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाही थौल, टिहरी गढ़वाल की बी०एड० प्रवेश परीक्षा अगले महीने 14 नवम्बर को होगी। इसको लेकर विवि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
प्रेस पिज्ञप्ति के अनुसार बी०एड० प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर है। प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 8 नवम्बर ही तय की गई है। जबकि विवि की बी०एड० प्रवेश परीक्षा की 14 नवम्बर को होगी।
बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आवदेन शुल्क, आरक्षण संस्थानों की सूची प्रवेश के नियम एवं आवदेन से सम्बन्धित दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।