Home उत्तराखंड विकासः तेगड़ अच्छरीखूंट मोटर मार्ग के नवीनीकरण का शिलान्यास

विकासः तेगड़ अच्छरीखूंट मोटर मार्ग के नवीनीकरण का शिलान्यास

176
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने मंगलवार को तेगड़ अच्छरीखूंट मोटर मार्ग के नवीनीकरण का शिलान्यास किया। 4 किलोमीटर मंजूर इस मोटर मार्ग का नवीनीकरण की लागत 42.80 लाख आयेगी। इस मोटरमार्ग के नवीनीकरण से क्षेत्र के तकरीबन 10-12 का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

इस मौके पर विधायक कण्डारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग की जनता को हर सुविधाएं मुहैयार कराने का उनका प्रयास है। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक विनोद कण्डारी के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

Previous articleराज्यपाल की कुलपतियों के संग बैठक, कहा मिशन मोड में कार्य करें विश्वविद्यालयों के कुलपति
Next articleरुद्रप्रयागः एक नवम्बर से शुरू होगा तीन दिनी सिलगड़ मेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here