रुद्रप्रयागः द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली आगमन पर ऊखीमठ में लगने वाले मद्महेश्वर मेले की तैयारियों को लेकर ऊखीमठ में बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मेला अध्यक्ष विजय राणा की अध्यक्षता में बैठक में पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में बताया गया कि इस साल 24 से 26 नवम्बर तक तीन दिनी मेले का आयोजन किया जाएगा। बीते साल कोरोना महामारी के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया था। मेले को भव्य रूप देने के लिए बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद होने के बाद जब डोली शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचेगी तो यहां भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालु दर्शन करते हैं। मदमहेश्वर मेला अपनी पौराणिकता व धार्मिकता के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है, प्रतिवर्ष भारी संख्या में लोग मेले में पहुंचते हैं।
इस साल भगवान की डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए 25 नवम्बर को ऊखीमठ पहुंचेगी। मेले में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायकों के साथ स्थानीय विद्यालयों, महिला मंगल दलों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही बॉलीबाल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।