देहरादून। धामी कैबिनेट की गुरूवार को बैठक हुई जिसमें 25 अहम मुद्दों में फैसले लिए गये जबकि एक मामले पर सीएम को अधिकृत किया गया। कैबिनेट कै फैसले में आने वाले विधानसभा का दबाव भी साफ नजर आता है।
गुरूवार को हुई कैबिनेट बैठक की बात करें तो गोल्डन कार्ड और मेडिकल कालेज की फीस को इस कैबिनेट में महत्पूर्ण फेसला लिया गया। सरकारी मेडिकल कालेज में बांड पर 50 हजार और बाकी सीटों पर 1 लाख 45 हज़ार रुपये अब मेडिकल फीस कर दी गई है। मेडिकल शिक्षा की फीस 4 लाख से ज्यादा थी। जिसके कम करने को लेकर मेडिकल छात्र मांग कर रहे थे।
वहीं दूसरा फैसला गोल्डन कार्ड को लेकर है। गोल्डन कार्ड को लेकर कैबिनेट ने अनुमोदन दिया सीजीएचसी की दरें लागू होगी। वहीं सरकार ने बड़ा फैसला लिया है दीवाली के बोनस को मंजूरी दे दी है जिससे सीधे-सीधे प्रदेश के 1 लाख 60 हज़ार सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा।
सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में छडब् के मानको के हिसाब से 197 नए पद सृजित कर दिए गए है। आशा कार्यकत्रियों को 2 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया है। वहीं प्रदेश में प्रमोशन में शिथिलीकरण लागू करने का भी निर्णय लिया गया है।
पहाड़ो में खनन रिटेल भण्डारण में बदलाव पहाड़ी इलाको में 250 मीटर की अनिवार्यता को नदी से दूरी 50 मीटर कर दिया गया है, भंडारण की अनुमति जिलाधिकारी ही देंगे। आपदा प्रभावित इलाकों में होगा चिन्हीकरण रिवर ट्रेजिंग को लेकर नए नियम बनाये गए। साथ ही अवैध खनन को लेकर होने वाली कार्यवाही को लेकर भी नियमो में संशोधन का फैसला लिया गया है।
केबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि गैरसेंण में 29 और 30 नवंबर को सत्र होगा। मेधावी बच्चों को टेबलेट अब 2 जीबी का मिलेगा