कीर्तिनगर। गुरूवार को पूर्व काबिना मंत्री और उत्तराखण्ड क्रांति दल के बड़े नेता दिवाकर भट्ट ने कीर्तिनगर विकासखण्ड के गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डांग, कपरोली गांव में जनसम्पर्क किया और ग्रामीणों से जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास उक्रांद ही कर सकते हैं। दिल्ली वे दल उत्तराखण्ड की जनभावनाओं को नहीं समझ सकते है। उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए यूकेडी से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज देवप्रयाग का विकास पूर्ण तरीके से ठप पड़ चुका हैं। तमाम गांव पेयजल सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। प्रदेश सरकार की जनविरोध नीतियों के चलते युवा बेरोजगार है।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निजवाला, रघुवीर पंवार, यूकेडी उपाध्यक्ष टिहरी चंद्रमोहन चौहान, यूकेडी नेता हुकम सिंह महर, मकान सिंह मेहरा, मकान सिंह नेगी, पुन्नी लाल, क्रांति लाल समेत ग्रामीण उपस्थित रहे है।