नरेन्द्रनगर। शनिवार को धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के गणित व कंप्यूटर एप्लिकेशन द्वारा”Technical Documentation Using LaTeX ” विषय पर एक दिवसीय वर्चुअल राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता विस्वेस्वरया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इनफार्मेशन साइंस एंड इंजिनीयरिंग विभाग़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रकाश जी. एल. थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने LaTeX सॉफ्टवेयर के प्राथमिक से लेकर उन्नत स्तरों को कवर करते हुए प्रतिभागियों की LaTeX से सम्बंधित जिज्ञासाओं का उत्तर दिया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉक्टर यू. सी. मैठाणी ने मुख्य वक्ता व समस्त गणमान्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की सफलता की शुभकामना प्रेषित की। कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई थी। कार्यशाला में देश भर के विभिन्न राज्यों छत्तीसगड़, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से प्रोफेसर व वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला की संयोजिका डा० चंदा टी नौटियाल ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्द्येश्य शोध पत्र या आलेख को LaTeX के माध्यम से लिखना है। LaTeX में लिखे शोध आलेख से शोधकर्ताओं की शोध विश्व के कोने कोने तक पहुँचने में सहायक होगी। कार्यशाला में 126 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें IIT रूड़की, जामिया मिलिया इस्लामिया, अन्नामलाई, मनिपाल व देशभर के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर व वैज्ञानिक थे।
कर्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इस तरह की कार्यशाला का आयोजन भविष्य में भी करने का आग्रह किया। कार्यशाला का समापन सह संयोजक संतोष कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव व प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।