Home उत्तराखंड लौह पुरूष की जयंती पर एनएसएस बिड़ला परिसर ने किया समारोह आयोजित

लौह पुरूष की जयंती पर एनएसएस बिड़ला परिसर ने किया समारोह आयोजित

220
0

श्रीनगर (गढ़वाल) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एनएसएस बिड़ला परिसर इकाई ने ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना’’ के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर ओ.के. बेलवाल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल के योगदान पर विशेष वक्तव्य दिए। इस अवसर पर प्रो0 बेलवाल ने भारत की स्वतंत्रता से पहले गढ़वाल हिमालय और भारत के विभिन्न साम्राज्यों और भारत की एकता के लिए सभी राज्यों को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के योगदान पर विशेष चर्चा की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमेश थपलियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद आर. गजकोश को आमन्त्रित किया। डॉ. गजकोश ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत कर्नाटक और भारत की संस्कृति पर व्याख्यान दिया।

अपने व्याख्यान में उन्होंने भूगोल, त्योहार, भाषा, प्राकृतिक संसाधनों, प्रसिद्ध व्यक्तियों, पर्यटन स्थल, कला और संस्कृति के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण वर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ सुधीर कुमार, आशुतोष नेगी, गौरव गैरोला और अक्षिता अग्रवाल ने विशेष सहयोग किया।

Previous articleसैनिक सम्मानः कोटद्वार में सीएम पुष्कर धामी ने पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं को किया सम्मानित
Next articleमैं घास हूं! मैं आपके हर किए-धरे पर उग आऊगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here