Home उत्तराखंड नैखरी डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफसर की दो पद सृजित

नैखरी डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफसर की दो पद सृजित

262
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। देवप्रयाग ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नैखरी चंद्रबदनी के लिए संस्कृत व गृहविज्ञान विषय में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सृजित किया गया है।

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि नैखरी महाविद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके लिए पदों को सृजित करवाने एवं नए विषयों को खुलवाने के लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल, बिजली व अन्य आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए वह युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

Previous articleउत्तराखण्डः विधान सभा चुनाव में 78 लाख 46 हजार मतदाता चुनेंगे इस बार अपनी सरकार
Next articleकोविड वैक्सीन मेलाः मेगा लक्की ड्रा में प्रतिभागियों ने जीते एक्टिवा और डबल डोर फ्रिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here