Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ दौरा, 400 करोड़ की विकास योजनाओं का...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ दौरा, 400 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

176
0

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ धाम, 400 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
देहरादून। शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में गोवर्धन पूजा के अवसर पर बाबा केदार की पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने लगभग ₹400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री शंकराचार्य जी के पुनर्निर्मित समाधि स्थल और नई प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही तीर्थ पुरोहितों के आवास, सरस्वती व मन्दाकिनी नदी के तट पर बाढ़ सुरक्षा तथा घाटों का निर्माण, गरुड़ चट्टी के लिये मन्दाकिनी नदी पर पुल के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास एवं रैन शैल्टर शेड, प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक सुविधा केन्द्र, मन्दाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबन्धन, मन्दाकिनी वाटर एटीएम एवं मन्दाकिनी प्लाजा का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन, केदारनाथ तीर्थ स्थल में संग्रहालय (म्यूजियम) परिसर, सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण का जो सपना देखा था वो आज पूरा हो रहा है।
उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों में तत्परता दिखाने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। उन्होंने मंदिर के रावल, पुजारियों और इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने पुनर्निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बर्फबारी और कड़कड़ाती ठंड के बीच यहां निर्माण का काम करना बेहद मुश्किल था। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भारत की संस्कृति की व्यापकता का आलौकिक दृश्य दिखाई देता है। यहां आकर महसूस होता है कि भारत की ऋषि परंपरा कितनी महान है। मैं यहां जब भी आता हूँ, कण-कण से जुड़ जाता हूँ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना के अंतर्गत चारों धाम सुरक्षित हाइवे से जुड़ रहे हैं। भविष्य में यहां केदारनाथ तक श्रद्धालु केवल कार के जरिए आ सकेंगे साथ ही हेमकुंड साहिब जी के दर्शन आसान हों, इसके लिए वहां भी रोप-वे बनाने की तैयारी है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि चारधाम यात्रा आने वाले भक्तों की संख्या लगातार रिकॉर्ड बना रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में यहां पिछले 100 वर्षों से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से लेकर राज्य के विकास तक सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड को केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा की जल्दी ही हम उत्तराखण्ड को देश में हर क्षेत्र में पहले स्थान पर लाएंगे।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक समेत अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Previous articleमिशन 2022ः शिव की शरण में कांग्रेस, शिवालयों में किया रुद्राभिषेक
Next articleविधिविधान से गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here