Home उत्तराखंड महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्पों पर किया प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्पों पर किया प्रदर्शन

360
0

देहरादून। कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर देशभर में भाजपा की केन्द्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही हैं। इसी सिलसिले में रविवार को उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर पेट्रोल पम्पों में एकत्र होकर प्रदर्शन किया।

देहरादून में राजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर रख अपना विरोध जताया।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई बेलगाम हो गई है। हालांकि, दीपावली के मौके पर राज्य सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में थोड़ी कमी जरूर की है लेकिन वह सिर्फ एक राजनीति का हिस्सा है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को यह सुझाव दिया गया है कि जल्द ही रसोई गैस एजेंसी के दफ्तरों के बाहर भी भी महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जाए।

Previous articleपटाखा, पराली और ग्लास्गो सम्मेलन !
Next articleपुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों ने किया सीएम आवास कूच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here