देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि तमाम संगठनों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
इससे पहले सैकड़ों प्रदर्शनकारी परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। उसके बाद जुलूस की शक्ल में दिलाराम चौक से होते हुए हाथीबड़कला पहुंचे। जहां पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और एक सभा का आयोजन किया।
इस दौरान पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के दीपक जोशी ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोर्चा सरकार से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना करते हुए इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक वो ऐसे ही सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।