Home उत्तराखंड सितारगंज डिग्री कालेज में ‘मतदाता जागरूकता’ पर कार्यशाला आयोजित

सितारगंज डिग्री कालेज में ‘मतदाता जागरूकता’ पर कार्यशाला आयोजित

253
0

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में बुधवार को यानि 10 नवंबर 2021 को स्टेट लेवल ओरिएंटेशन वर्कशॉप से संबंधित ऑफलाइन मोड में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सितारगंज के तहसीलदार सुरेश चंद्र बुदला कोटी, लेखपाल त्रिलोचन सुयाल व बीएलओ राधा देवी, सुरेश जरगाल द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को निर्वाचन विषय वस्तु यथा प्रारूप 6, 6 क, 7 ,8 तथा 8क से संबंधित आवेदन फॉर्म को भरने की पूरी जानकारी दी गई।

मतदान पहचान पत्र, मतदान का महत्व, मतदाता बनने हेतु योग्यता आदि का प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी छात्र छात्राओं को प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉ वंदना बंसल डॉ भुवनेश कुमार कैंपस अंबेसडर छात्रा आयुषी सक्सेना कैंपस अंबेसडर छात्र नितिश सिंह, मोहम्मद जैकी ,अमन कौशल नीरज प्रताप, कनिष्क राव ,शईफा अंसारी ,मेघा देवकोटा, अमित बोरा ,विक्रांत तिवारी ,यशोदा ,रेखा रानी ,सुषमा आर्या ,श्री राजेंद्र राणा श्री राजेंद्र सिंह श्री संजय कुमार उपस्थित रहे।

Previous articleउत्तराखण्ड राज्य आंदोलन से जुड़ा आंदोलनकारी इन्द्रेश मैखुरी का संस्मरण
Next articleपूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट ने सांसद अनिल बलूनी से की शिष्टाचार मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here