Home उत्तराखंड चिलेड़ी-मणजुली और मुसमोला मोटर मार्ग का शिलान्यास

चिलेड़ी-मणजुली और मुसमोला मोटर मार्ग का शिलान्यास

181
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के कीर्तिनगर के चिलेड़ी-मणजुली और खोला-मुसमोला मोटर मार्ग का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया।

इस मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि 13 किमी. लंबे चिलेड़ी-मणजुली मोटर मार्ग व साढ़े पांच किमी. लंबे खोला-मुसमोला मोटर मार्ग से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने उक्त क्षेत्र के लोगों से बहुप्रतिक्षित मांग को पूरी करने का वायदा किया था। जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है। इस मौके पर अमित सिंह, लक्ष्मण पडियार, विनोद रावत, सूरज रावत, कपिल बर्तवाल, शुभम भंडारी, दीपक जयाड़ा आदि शामिल रहे।

Previous articleएमडी भदौरिया ने पर्यटक आवास गृहों का किया निरीक्षण
Next articleदर्जनों ग्रामीण हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here