नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। आम आदमी पार्टी देवप्रयाग के वरिष्ठ नेता गणेश भट्ट ने बड़ोनजीवाला क्षेत्र में पहुंच कर ग्रामीणों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी। इगास पर गांव से पलायन कर चुके श्री राजेन्द्र पोखरियाल और मूली राम के बंद पड़े मकान के आंगन(ओरख्यालू) में ग्रामीणों के साथ दिये जलाकर गांव से हो रहे पलायन को रोकने का गणेश भट्ट ने संकल्प लिया।
गणेश भट्ट ने कहा कि बीते 21 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने बारी बारी से राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। पलायन बदस्तूर जारी है। सड़क और भवनों का निर्माण करवा कर विधायक इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। लेकिन शिक्षा, स्वास्थय, बिजली पानी और रोजगार पर राज्य के मुख्यमंत्री और इनके विधायकों के पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है।
कहा कि यदि उत्तराखण्ङ की जनता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को चुनती है तो पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी भी राज्य के काम आएगा। मौके पर कार्यकर्ताओं ने फ्री बिजली और रोजगार गारंटी के कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
संगठन मंत्री धर्म सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी के 5वें बूथ कार्यालय का गणेश भट्ट ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन बूथ अध्यक्ष सुनील पोखरियाल ने किया।