Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी की अगुवाई में कण्डी...

सहसपुर विधानसभाः पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी की अगुवाई में कण्डी में बैठक, युवाओं को कांग्रेसी नीतियों से कराया अवगत

167
0

सहसपुर। सहसपुर विधानसभा के तहत कण्डी क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा से युवाओं को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वो पार्टी है जो समाज के सभी वर्गाे को साथ में लेकर चलती है।

भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते आज महंगाई अपने चरम पर पहुच चुकी है। पेट्रोल-डीजल के दाम सैकड़ा लगा चुके हैं। रसोई गैस के दाम आज हजार को छू रहा है। न जाने कितने लोग अब लकड़ी के चूल्हे जलाने को मजबूर हो गए है। नौजवान बेरोजगारी के चलते आज सड़कों पर है। प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार मासूम जनता को मूर्ख बनाना बन्द कर दे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों में बेतहाशा बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी का हिसाब जनता इस भाजपा सरकार से लेकर ही रहेगी।

राकेश नेगी आश्वासन दिया कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनते ही क्षेत्र के विकास और नौजवानों को रोजगार के रास्ते खोले जाएंगे।

बैठक के दौरान प्रधान सुरेश पाल, प्रवीण प्रधान, मनीष बीडीसी, शैलेश बीडीसी, आरज़ू बीडीसी, आकाश जोशी, शशि कुमार, रोहित कश्यप, राजू नेगी वार्ड सदस्य, आशीष गेरोला वार्ड सदस्य, यजवेंद्र, मनजीत नेगी, आदि उपस्थित रहे।

Previous articleचमोलीः भाजपा ने सवाड़ से किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ, सीएम धामी के साथ भाजपा अध्यक्ष नड्डा रहे मौजूद
Next articleराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पत्रकारों की बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here