Home उत्तराखंड राजभवन डिस्पेंसरी में बनेगी मार्डन तकनीक से लैस वर्ल्ड क्लास पैथौलॉजी लैब

राजभवन डिस्पेंसरी में बनेगी मार्डन तकनीक से लैस वर्ल्ड क्लास पैथौलॉजी लैब

130
0

देहरादून। राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन स्थित ऐलॉपेथिक डिस्पेंसरी में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त वर्ल्ड क्लास पेथौलॉजी लैब स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्यपाल ने डिस्पेंसरी में एआई एप्लीकेशन (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एप्लीकेशन) लागू करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह के निर्देशों के अनुसार जल्द ही राजभवन डिस्पेंसरी को ई-डिसपेंसरी के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। सभी मरीजों की जानकारी, उपचार, जांच, दवाईयों आदि की जानकारी डिजिटली उपलब्ध रहेगी। रोगियों को एण्ड्रॉयड बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कई जानकारियां, रिपोर्ट एवं सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी।

राजभवन में स्थापित होने वाली पेथौलॉजी लैब की स्थापना से राजभवन के सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं उनके परिजनों, सम्बन्धियों एवं संकटकाल में अन्य जरूरतमंदों को ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, टीबी टेस्ट, स्टूल टेस्ट, कोविड टेस्ट सहित सभी आवश्यक जांचो की सुविधा राजभवन में ही उपलब्ध हो पाएगी। इसके साथ ही राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने लगभग 800 मरीजों की क्षमता वाली इस राजभवन डिस्पेंसरी के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के निर्देश दिए है ताकि यहां आपातकाल में अधिक से अधिक रोगियों को उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। राज्यपाल ने राजभवन डिसपेंसरी को टाइमबाउण्ड अवधि में फर्स्ट लुक मेडिकल केयर के रूप में विकसित करने निर्देश दिए हैं।

राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन स्थित डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। इस अवसर चिकित्साधिकारी डा0 महावीर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा0 अरूण कुमार सिंह, फार्मसिस्ट श्री जगदीश देवराड़ी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पत्रकारों की बधाई दी
Next articleउच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेंगे छात्र-छात्राएंः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here