Home उत्तराखंड उत्तराखण्डः छात्रों के लोकतात्रिंक अधिकारों की बहाली के लिए कांग्रेसियों ने रखा...

उत्तराखण्डः छात्रों के लोकतात्रिंक अधिकारों की बहाली के लिए कांग्रेसियों ने रखा मौन व्रत

132
0

देहरादून। छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में छात्र संगठन आर-पार की लड़ाई के मूड में है। देहरादून के डीएवी पीजी कालेज के छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर डीएवी कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामें के बीच आज सत्यम शिवम छात्र संगठन के छात्र मनमोहन सिंह रावत और आकिम अहमद मोबाइल टावर पर चढ़ गए। जिसके बाद कॉलेज में भारी हंगामा शुरू हो गया है।

छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज को बंद करा दिया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने हंगामा करते हुए कॉलेज गेट पर धरना दिया और करनपुर व कॉलेज मार्ग को जाम कर दिया।

छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियां निकाल रही हैं। तब कोरोना नहीं फैल रहा है। वहीं, छात्रसंघ चुनाव के लिए कोरोना गाइडलाइन की दुहाई दी जा रही है. यह दोहरे मानदंड नहीं चलेंगे।

कांग्रेस ने किया छात्रों संगठन का समर्थन

छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर कांग्रेस भी छात्रों के सर्मथन में आ गई है। बुधवार को कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में राज्य के समस्त महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली व छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 1 घंटे का मौन-उपवास रखा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सती, संग्राम सिंह पुंडीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. श्याम सिंह चौहान, देहरादून एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगांई, आयुष गुप्ता, आदित्य बिष्ट, अभिषेक डोबरीयाल, अंकित बिष्ट, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, सागर पुंडीर, काजल सहगल, बब्या, इरम बेग, कोमल खुराना, दिव्या रावत, आनिया कश्यप सहित कांग्रेस एनएसयूआई के युवा नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

Previous articleबरसोली गांव में धूमधाम से मनाया पारंपरिक व्रततोड़ पर्व
Next articleगंगोत्री से चुनाव लड़ेगे कर्नल कोठियाल, मनीष सिसौदिया किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here