देहरादून। इंडिया टुडे के सर्वेक्षण श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय को उत्तराखंड में प्रथम स्थान एवं संपूर्ण उत्तर भारत में 16 वा स्थान प्राप्त हुआ है। ये जानकारी एसजीआरआर विवि के कुलपति डा० यू०एस० रावत ने देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए एक आनंदित एवं गौरवान्वित करने वाला पल है।
उन्होंने कहा कि यह खुशी और भी प्रफुल्लित कर देती है जबकि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की तुलना सरकारी विश्वविद्यालयों से भी की जाती है। ऐसी परिस्थिति में उत्तराखंड में प्रथम स्थान पाना हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है एवं एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा से ही उन्नत शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है, इसी का परिणाम है कि एमसीआई ने एमबीबीएस में सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 एवं पीजी में एमएस एवं एमडी की सीटें 38 से बढ़ाकर 95 कर दी है।
अभी हाल ही में एमसीआई ने गुरु राम राय विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल में 4 विभागों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट कोर्स की मान्यता प्रदान की है। यह भी उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरव के क्षण है। इसमें न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी ,नेफ्रोलॉजी एवं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागों को एमसीएच एवं एमडी की डिग्री प्रदान करने की मान्यता दी है इसमें न्यूरोसर्जरी में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो चुका है। डॉ पंकज अरोड़ा एवं डॉक्टर दीवान इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के रूप में सर्वव्यापी हैं जो श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।