रिपब्लिक डेस्क। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुरूवार को मुलाकात की। योगी आदित्य नाथ ने उनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भोले महाराज और माता मंगला देवी जी मौजूद रही। इस मुलाकात के दौरान हंस फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश में हंस फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की योगी आदित्यनाथ के साथ सितम्बर के बाद ये दूसरी मुलाकात है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व सीएम का बेहतर समन्वय है। उनके इस मुलाकात से एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
उत्तराखंड में सीएम पद से हटाए जाने के बाद से त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद से हटने के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में प्रवास भी कर चुके हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में खासा सक्रिय रहने के बाद भी त्रिवेंद्र ने पहाड़ी जिलों में प्रवास भी किया है। हाल ही में त्रिवेंद्र ने उत्तरकाशी के चीन सीमा से लगे गर्तांग वैली का भी दौरा किया। पूर्व सीएम पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा में लगातार सक्रिय है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान महादान का अभियान भी प्रदेश भर में चलाया।