देहराूदन। कांग्रेस की विजय सम्मान रैली में अभूर्तपूर्ण भीड़ देखने को मिली। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकी। भीड़ जुटाने में प्रदेश कांग्रेस के नीति नियंता और नेता सफल साबित हुए।
जिस अंदाज में काग्रेस की इस रैली में भीड़ देखने को मिली वे भाजपा के लिए आंखे खोलने वाली है। हजारों की हजार की संख्या में लोगों का हुजूम परेड मैदान में जुट गया है। प्रदेश भर के नेता राहुल की इस जनसभा के लिए अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस नेता और पूर्व पंचायत सदस्य राकेश नेगी भी अपने समर्थकों के साथ रैली में पहुंचे।
राहुल की जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता और टिकट के दावेदार पिछले एक सप्ताह से रैली में भीड़ जुटाने के लिए कसरत कर रहे थे। कांग्रेस नेता राकेश नेगी अपने सैकड़ों समर्थकों के जनसभा में पहुंचे और सम्मानजनक भीड़ एकत्र की। उनके साथ जुटी समर्थकों की भीड़ से सहसपुर क्षेत्र में उनके जनाधार का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सहसपुर से कांग्रेस नेता राकेश नेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और माना जा रहा है कि सहसपुर से वे पार्टी टिकट के मजबूत दावेदार है। राकेश नेगी ने कहा कि देवभूमि की धरा पर उमड़ा ये जनसैलाब, इस बात का बड़ा प्रमाण है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा की कुनीतियों से त्रस्त हो चुकी है। भारतीय सैनिकों एवं उनके परिवारों के त्याग और बलिदान के प्रति उदासीन रही भाजपा सरकार के खिलाफ, ये एक ऐसा आगाज है, जो भाजपा की अहंकारी सरकार का अंत करेगा।