Home उत्तराखंड प्रदेश में भर्ती होंगे 1500 प्राइमरी शिक्षक, डीएलएड प्रशिक्षुओं से मुलाकात के...

प्रदेश में भर्ती होंगे 1500 प्राइमरी शिक्षक, डीएलएड प्रशिक्षुओं से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश।

354
0

देहरादून। लंबे समय से शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति की उम्मीद जग गयी है। शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने निर्देश दिये हैं कि वे प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दें। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले विधिक परामर्श भी लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि प्राइमरी में वर्तमान में 1500 के करीब शिक्षकों के रिक्त पद हैं। शिक्षा मंत्री ने उनके आंदोलन को देखते हुए ही यह निर्णय लिया है। डीएलएड प्रशिक्षित कई दिनों से शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत थे। शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षितों के आंदोलन का संज्ञान लेते हुए प्राथमिक स्कूलों में खाली पड़े करीब 1500 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती का आश्वासन प्रशिक्षितों को दिया है। उन्होंने शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम को निर्देश दिये हैं कि वे जल्द ही खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करें।

सचिवालय में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में शिक्षा मंत्री ने विभाग की अन्य योजनाओं का भी फीडबैक लिया। बैठक के दौरान अरविंद पांडेय ने स्कूलों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसी कड़ी में नियुक्ति का भी निर्देश उन्होंने दिया। बैठक से पहले डीएलएड प्रशिक्षुओं के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की थी। पांडेय ने उनकी समस्याओं को सुनने के वाद विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में न्यायिक परामर्श लेकर शीघ्र ही प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिये।

Previous articleCORONA UPDATE: उत्तराखण्ड में आज पाये गये 480 नये कोरोना केस, 1047 लोगों की हो चुकी मृत्यु।
Next articleमहिला स्वयं सहायता समूह हैं महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन का मजबूत आधारः सीएम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here