नरेन्द्र सिंह रिपोर्ट
कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक में पूर्व शिक्षा में पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिंडोलाखाल ब्लॉक की 300 से अधिक आँगबाड़ी कार्यकर्ती बहनों को सम्मानित करते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आँगबाड़ी कार्यकर्ति बहनों का सम्मान किया है और उनके लिए हमेशा बेहतर करने का काम किया।
वर्तमान सरकार ने पांच सालों से आंगबाड़ी कार्यकर्ती बहनों को सिर्फ बेवकूफ बनाया और आंगनबाड़ी बहनों की मानदेय बढ़ाने की मांग को अब सुनने की बात की जब आचार संहिता लागू होने वाली है।
जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों ने कोरोना काल में प्रत्येक परिवार को मास्क, दवा देने से लेकर छिड़काव करने का व प्रवासियों को आइसोलेशन कर जो अपनी अभूतपूर्व कार्य किया उसके लिए आंगनबाड़ी बहनों को बहुत बहुत बधाइयां। आंगनबाड़ी बहने आज बीएलओ का पूरा काम कर रही हैं बहुत कम मानदेय पर हमारी बहन है बहुत सारी ग्राम सभा की जिम्मेदारियों का निर्वहन लगातार कुशलतापूर्वक करती आ रही है जिसके लिए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सबिता काला ने बताया कि हिंडोलाखाल ब्लॉक कई बार जिले और प्रदेश में नंबर एक पर रहा है जिससे पूरे क्षेत्र को सम्मान मिला। सविता काला ने मंत्री प्रसाद नैथानी का आंगनबाड़ी बहनों को सम्मानित करने के इस सराहनीय प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह अटवाल ने किया इस अवसर पर सुपरवाइजर ऊषा टमटा, सुपरवाइजर शशिप्रभा नौटियाल, सुषमा पंचपुरी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र उनियाल, जिला अध्यक्ष सेवादल राजेंद्र चंद, सैनिक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पूरण सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह पवार, विनोद टोडरिया, विनोद रौथाण, आशीष पवार, त्रिवेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान टूँरियाल कांडा नरेश,मुकेश, सुनील चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, शशि प्रकाश भट्ट, प्रकाश उनियाल, रमेश लाल, लोक गायक रोशन लाल, सूरज लाल, मुकेश, वैशाख सिंह, मुरली चंद, प्रेमचंद, देवचंद, ज्ञान सिंह, चतर सिंह, चंदन, गजपति सहित सैकड़ों आँगबाड़ी बहने व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।