Home उत्तराखंड छः महीने बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल पाया है...

छः महीने बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल पाया है ऊर्जा निगम

345
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के सबसे दूरस्थ ग्राम पंचायत राड़ागाड़ में बिजली आपूर्ति चरमराने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि छह महीने पहले ग्राम पंचायत को बिजली आपूर्ति कराने वाला ट्रांसफार्मर जल चुका है। जिसके बदले ऊर्जा निगम द्वारा कांडा नामे तोक से ग्राम पंचायत में बिजली आपूर्ति कराई जा रही है। लेकिन यह मात्र खानापूर्ति साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो उन्हें उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर कार्यालय में धरना प्रदर्शन को विवश होना पड़ेगा।

यहां के ग्राम प्रधान का कहना है कि 6 माह बीतने के बावजूद ऊर्जा निगम ग्राम पंचायत की सुध नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र होने के बावजूद गांव से बहुत कम पलायन है। बावजूद इसके लोगों को यहां कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति चरमराने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई बार ग्रामीणों की ओर से ऊर्जा निगम के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों की इस समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि राड़ागाड़ में आटा चक्की भी है, लेकिन बिजली आपूर्ति चरमराने की वजह से लोगों को जाखी या दुगड्डा स्थित आटा चक्की की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे उन्हें समय व पैंसे का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। एसडीओ कीर्तिनगर ने बताया कि ग्राम पंचायत राड़ागाड़ में वैकल्पिक तौर पर बिजली आपूर्ति कराई जा रही है। इसमें दिक्कतें नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राम पंचायत में नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।

Previous articleनैनबाग और थत्यूड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, नाराज हो इन ब्लाक अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा
Next articleबड़ी खबरः वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दोहराया फिर इतिहास, मंत्री पद से दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here