Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः कांग्रेस आब्जवर की टीम ने कार्यकर्ताओं से लिया फीड बैक

सहसपुर विधानसभाः कांग्रेस आब्जवर की टीम ने कार्यकर्ताओं से लिया फीड बैक

384
0

सहसपुर। उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनावों की तैयारियों पर जोरो पर है। कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कांग्रेस ने पहले मेनिफेस्टो, फिर सदस्यता, दावेदारी और अब चुनाव प्रचार को गति देने के लिए सभी विधानसभाओं में आब्र्जवर तैनात कर दिये हैं। जिन्होंने विधानसभा वार कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने का काम शुरू कर दिया है। सभी आर्ब्जवर बूथ लेवल तक चुनावी प्रचार-प्रसार को मजबूती दिलाने का काम करेंगे।
चुनाव से ठीक पहले जमीनी हकीकत जानने पहुंची कांग्रेस आब्जर्वर्स की टीम ने ग्राउंड लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है। आब्जर्वर की टीम मौके पर जाकर पार्टी के संभावित मजबूत उम्मीदवारों के नामों को लेकर फीडबैक भी ले रही है।

इस सिलसिले में एआईसीसी की आब्र्जवर सतपाल मेहरा की टीम ने सहसपुर विधानसभा में गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। टीम ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सहसपुर से मजबूत दावेदार राकेश सिंह नेगी से चुनाव को लेकर चर्चा की। एआईसीसी की आब्र्जवर सतपाल मेहरा की टीम में हनुमान, हंसराज, सुरेश रवी आदि उपस्थित थे।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद्र, नीरज, प्रवीण प्रधान, सुरेश प्रधान, आलम प्रधान, बीडीसी आल्हा रखा बीडीसी सुरेश, बीडीसी कालू राम आदि भी मौजूद रहे।

Previous articleउत्तरकाशीः गढ़वाल मण्डल में विजय संकल्प यात्रा का समापन, रक्षामंत्री राजनाथ और सीएम धामी रहे मौजूद
Next articleपूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रखा डोईवाला की जनता के सामने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here