देहरादून। केन्द्रीय चुनाव आयोन ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे जबकि उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में 1 चरण में चुनाव होंगे। उत्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन पहुंचे। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव का शनिवार को औपचारिक ऐलान हो गया है। इस ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं, ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर विधानसभा में एक पोलिंग बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। ये महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहतर होगा। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। वहीं बैलट पेपर के जरिए वोटिंग की व्यवस्था होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक रहेगी। घर-घर प्रचार में भी 5 लोग ही शामिल होंगे। चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया है कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, रोड शो, पदयात्रा पर रोक लगाई जा रही है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव नतीजे आयेंगे। मणिपुर में 2 चरणों में होगा चुनाव होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक चरण में चुनाव होगा।
सात चरणों में होगा चुनाव
पहला चरण 10 फरवरी
पहला चरण 14 फरवरी
तीसरा चरण 20 फरवरी
चैथा चरण 23 फरवरी
पांचवा चरण 27 फरवरी
छठा चरण 3 मार्च
सातवां चरण 7 मार्च
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोविड नियमों के साथ चुनाव को हम पूरा कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। चुनावी खर्च सीमा बढ़ाकर 40 लाख की गई है। .उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे।