Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

608
0

संजना भागवत की रिपोर्ट

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की शनिवार को कोरोना जांच किए जाने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह फिर से जनता के बीच सक्रियता से कार्य करेंगे।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के तौर पर हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नई दिल्ली में ली जाने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग करने गये थे। वापस आने पर जब उन्होने कोरोना जांच करवाई तो रिर्पोट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को पूनः जांच करवाने पर उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होने कहा कि वह सभी शुभचिन्तकों का आभार व्यक्त करते कि उनकी शुभकानाओं के परिणाम स्वरूप वह एकदम स्वस्थ हैं।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कुआंवाला में श्रमिकों को बांटे साइकिल और सिलाई मशीन
Next articleपर्यटन: पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद लेना है तो आइए औली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here