Home उत्तराखंड इण्टरमीडिएट तक सभी छात्रों को मिलेंगी मुफ्त पाठ्य-पुस्तकें, शिक्षा विभाग ने की...

इण्टरमीडिएट तक सभी छात्रों को मिलेंगी मुफ्त पाठ्य-पुस्तकें, शिक्षा विभाग ने की पूरी तैयारी

43
0

देहरादून। इस शैक्षणिक सत्र में किताबों के लिए छात्र छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकारी स्कूलों के 10 लाख से ज्यादा बच्चों को इस साल अप्रैल में नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही किताबें मिल जाएंगी। पिछले साल तक सरकार डीबीडीटी के माध्यम से किताबों का खर्च देती थी लेकिन अब पहली से बारहवीं तक छात्र छात्राओं को किताबें छपवा कर देने का निर्णय लिया गया।

उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार पहली से आठवीं तक सारी पुस्तकें छप कर बीईओ कार्यालयो तक भेज दी है। और 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की किताबें भी जल्द जिलों को मुहैया करा दी जाएंगी
गौरतलब है कि इससे पूर्व एससी और एसटी के छात्रों को ही मुफ्त किताबें मिलती थी लेकिन अब सभी छात्रों को किताबें देने की व्यवस्था लागू की गई है। इस साल माध्यमिक स्तर पर छात्रों को मुफ्त किताबें मिलेंगी जिससे कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।

Previous articleआयुष्मान स्पेशिलिटी हास्पिटल की दो शाखाओं सितारगंज और जसपुर में भी सामने आया धोखाधड़ी का मामला
Next articleभगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय, 6 मई को खुलेंगे कपाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here