Home उत्तराखंड भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय, 6 मई को खुलेंगे...

भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय, 6 मई को खुलेंगे कपाट

46
0

देहरादून। 12 ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। सोमवार महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचांग गणना अनुसार 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे। केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी। 3 मई को बाबा की डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेगी. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना नियमों में भी छूट दी गई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कर्मचारियों की कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी. एक मार्च से अब नए नियम लागू हो जाएंगे। हालांकि अभी राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 10 मार्च तक अनुमति नहीं होगी। आदेश के मुताबिक साथ ही राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ण क्षमता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।

Previous articleइण्टरमीडिएट तक सभी छात्रों को मिलेंगी मुफ्त पाठ्य-पुस्तकें, शिक्षा विभाग ने की पूरी तैयारी
Next articleनरेन्द्रनगर पीजी कालेज में साहसिक पर्यटन के प्रशिक्षण के लिए बनाया गया कृत्रिम रॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here