Home उत्तराखंड धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का...

धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेज एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

49
0

देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय (दिन-रात) विशेष शिविर का गुरूवार को ग्राम कांडा मय डौंर के आगनबाडी केन्द्र में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बीना देवी एवं विशिष्ट अतिथि बचन सिंह कैंतुरा द्वारा शुभारम्भ किया गया।

उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, नशा, नारी शिक्षा, के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। शोभा भण्डारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ स्वच्छता और साफ सफाई के विषय में समाज को जागरूक करने की बात कही।

इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० उमेश चन्द्र मैठानी ने छात्र छात्रओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी हैं, तभी हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संजय कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर के लक्ष्य के विषय में छात्र/छात्राओं को विस्तार से बताया और कहा कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किये है उन्हें हम मिलकर पूरा करेगें, डॉ० राजपाल रावत ने छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर किये साथ ही कहा की इस तरह के आयोजन से हमें जीवन में बहुत कुछ नया सिखाने को मिलता हैं।

इस मौके पर डॉ० जीतेन्द्र नौटियाल, डॉ० सुधा रानी, डॉ० शैलजा रावत, डॉ० नताशा, डॉ० चंदा नौटियाल, डॉ० इरा सिंह, डॉ० संजय महर, डॉ० सोनिया गंभीर, डॉ० विक्रम सिंह बर्त्वाल, अजय, विशाल त्यागी, भूपेंद्र, जयनेन्द्र आदि शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी सभी स्वयसेवी उपस्थित रहे।

Previous articleउत्तराखण्डः फूलों की घाटी में भी होगा मधुमक्खी पालन, राज्यपाल ने दिए निर्देश
Next articleआरआईएमसी के स्थापना का शताब्दी वर्ष समारोह, राज्यपाल ने बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here