Home उत्तराखंड गर्मियों में देवप्रयाग क्षेत्र में नहीं रहेगी पानी की किल्लत, मुसाफिरों को...

गर्मियों में देवप्रयाग क्षेत्र में नहीं रहेगी पानी की किल्लत, मुसाफिरों को भी मिलेगा शुद्ध पानी

60
0

देवप्रयाग। देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने विधानसभा क्षेत्र को 3500 लीटर का पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है। क्षेत्र में पानी की किल्लत होने की दशा में ग्रामीण क्षेत्रों में इस टैंकर के जरिये पानी पहुंचाया जा सकेगा। मंगलवार को विधायक विनोद कण्डारी ने इस टैंकर को हरी झण्डी दिखाई। वहीं उन्होंने मुसाफिरों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए देवप्रयाग और कीर्तिनगर में आरओ का इंतजाम भी कराया है। आरओ की व्यवस्था होने के बाद यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रियों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।

इस मौके पर देवप्रयाग विधायक कंडारी ने कहा कि स्थानीय लोगों और यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर कीर्तिनगर और देवप्रयाग बाजार में आरओ की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विस क्षेत्र के किसी भी गांव में पेयजल किल्लत न हो, इसके लिए पेयजल आपूर्ति सुचारू रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसी भी गांव में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी। इस मौके पर जल संस्थान के ईई नरेश पाल आदि मौजूद रहे।

Previous articleनेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधासभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट
Next articleउत्तराखण्डः नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 22 अधिकारियों के विभागों को बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here