Home Uncategorized भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक, बीएल संतोष ने लिया...

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संगठन की अहम बैठक, बीएल संतोष ने लिया फीडबैक

58
0

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर भाजपा संगठन की अहम बैठक हुई। यह बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चुनाव के दौरान भितरघात और आगामी रणनीतियों को लेकर मंथन मंथन हुआ। प्रदेश में चम्पावत उप चुनाव से पहले भाजपा संगठन की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर से संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहे। उत्तराखंड भाजपा संगठन को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में सबसे अहम विषय चुनाव के दौरान तमाम नेताओं पर लगे भीतरघात के आरोपों को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया।

Previous articleजीआईसी दशज्यूला में कम्प्यूटर लैब स्थापित करेगी यू-टर्न फाउंडेशन
Next articleगंगा नदी में डूबे दो पर्यटक, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here