Home उत्तराखंड उत्तराखण्डः दीपक बाली को मिली आम आदमी पार्टी कमान

उत्तराखण्डः दीपक बाली को मिली आम आदमी पार्टी कमान

44
0

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। दीपक बाली इससे पहले कैंपेन कमेटी के संयोजक रह चुके हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद दीपक बाली ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब बाली एक सप्ताह के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। बीते रोज आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। इसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है।

गौरतलब है कि कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल समेत 67 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। पार्टी के 33 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 1000 से भी कम वोट मिले थे जबकि, 32 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 5000 से भी कम लोगों ने पसंद किया।

चुनाव की समीक्षा के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देश पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की सभी इकाइयां, प्रदेश कार्यकारिणी प्रकोष्ठ आदि तत्काल प्रभाव से भंग कर दी थी। पार्टी का कहना है कि संगठन का पुनर्निर्माण होगा और काम की राजनीति को उत्तराखंड के घर-घर तक लेकर जाना लक्ष्य होगा।

Previous articleश्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी एवं हिंदी नाट्य सभा क्लब का शुभारम्भ
Next articleशिक्षा विभाग में जिले के अफसरों को मिलती रहेगी वाहन की सहूलियत, वाहन छीने जाने की खबरों पर शिक्षा मंत्री ने आला अफसरों से किया जवाब-तलब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here