देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिवि दर एक से ऊपर चली गई है। चिंताजनक की बात ये है कि स्कूलों में एक बार फिर कोरोना संक्रमित बच्चे मिल रहे हैं। देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में सात छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर भले ही आंकड़ा अभी परेशान करने वाला न हो, लेकिन स्कूलों में लगातार छात्रों के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। चौकाने वाली बात यह है कि इन सभी छात्राओं की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जाहिर है कि यह छात्राएं बाकी बच्चों या स्टाफ के संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुई हैं। हालांकि इसके बाद से ही इन सभी छात्राओं को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है।
जिलाधिकारी देहरादून आर० राजेश० कुमार की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार 4 मई यानी बुधवार से इस स्कूल परिसर को पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान विद्यालय में सभी जरूरी खाने पीने की चीजों और दूसरी जरूरतों के लिए भी जिलाधिकारी की तरफ से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।