Home उत्तराखंड चम्पावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर धामी ने किया नामांकन

चम्पावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर धामी ने किया नामांकन

415
0

चम्पावत। उत्तराखंड के सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन कर दिया है। चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है। चंपावत उपचुनाव का नतीजा 3 जून को आएगा। दरअसल पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था।

सोमवार को सीएम धामी के नामांकन के दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद थे। इसके साथ ही अल्मोड़ा से बीजेपी के लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे। सीएम धामी के लिए अपनी सीट कुर्बान करने वाले बीजेपी नेता कैलाश गहतोड़ी भी नामांकन के दौरान मौजूद थे।

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले सीएम धामी ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम के समर्थन में काफी भीड़ दिखाई दी। सीएम धामी को उनके समर्थकों ने फूलों के हार पहनाए। सीएम खुली कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकर करते हुए नजर आए।

नामांकन से पहले सीएम धामी ने सुबह बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था। सीएम धामी आज सुबह खटीमा में अपने कुल देवता के मंदिर में माथा टेककर नामांकन के लिए घर से निकले थे। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि चंपावत की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद जरूर देगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने चंपावत सीट पर कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी की चुनौती है। कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चंपावत उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी उतनी जोरदार नहीं लग रही है। राजनीति के जानकार निर्मला गहतोड़ी के रूप में सीएम धामी को कांग्रेस की ओर से वॉक ओवर देना मान रहे हैं।

Previous articleदलित उत्पीड़न के खिलाफ एसडीएम दफ्तर में संयुक्त विरोध प्रदर्शन
Next articleविधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, विकास कार्यों को लेकर की लम्बी चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here