देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह की शुभ बेला पर महाराणा प्रताप विचार मंच द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। कार्यकम में देश के वीर सपूतों को याद करते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के योगदान को विशेष रूप से याद किया गया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप विचार मंच की ओर से समाज अलग अलग क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए शहर की 6 विभूतियों को सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा व स्वास्थ शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० यू०एस० रावत को सम्मानित किया गया।
सोमवार को आईएसबीटी परिसर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने भव्य कार्यकम का आयोजन हुआ। देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली व विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर ने दीप प्रज्व्लित कर कार्यकम का शुभारंभ किया। कबिलेगोर है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करनी थी लेकिन आज उनका नामांकन होने के कारण वह कार्यकम में उपस्थित नहीं हो सके।