Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री संभालेंगे चारधाम यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी

कैबिनेट मंत्री संभालेंगे चारधाम यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी

53
0

देहरादून। चार धाम यात्रा को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाने के मकसद से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अब चारों धाम की जिम्मेदारी अलग-अलग चार मंत्री संभालेंगे। केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत संभालेंग। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बदरीनाथ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ. धन सिंह रावत रावत ने कहा केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक बुलाई जाएगी।

उन्होंने कहा धाम में तीर्थ यात्रियों की कठिनाईयों को देखते हुए यात्रा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा। रावत ने कहा केदारनाथ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा रूट पर पूर्व में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टाफ और वार्ड बॉय तैनात किए गए हैं। प्रत्येक यूनिट में ईसीजी मशीन, कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा धाम में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों, जिला प्रशासन एवं यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

Previous articleकांग्रेस ने उठाई सीएम धामी के नामांकन को रदद करने की मांग
Next articleकैबिनेट मंत्री संभालेंगे चारधाम यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here