श्रीनगर (गढ़वाल) बुधवार सुबह कमलेश्वर मोहल्ला स्थित एक आवासीय घर के अंदर घुस गया। घर के अंदर लोग देखकर व बरामदे से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे दुबक गया। करीब पौने आठ बजे घर की मालकिन ने गुलदार को सीढ़ियों के नीचे देखा तो वह भयभीत हो गए। इसी दौरान उन्होंने दरवाजे बंद कर दिए व घर के बाहर से लोगों ने बरादमे का शटर बंद दिया। यह खबर पूरे श्रीनगर में तेजी से फैल गई। जिसके कारण यहां लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भीड़ को अलग कर व्यवस्था बनाई।
बुधवार को कमलेश्वर में बसंत कुमार डोभाल के आवासीय घर में सुबह-सुबह गुलदार की धमक से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पूरे रिहायशी इलाके में इस तरह की गुलदार के घुसने से हर कोई हैरत में था। भवन स्वामी ममता डोभाल ने बताया कि जब वह बरामदे में गई तो उन्हें सीढ़ियों के नीचे गुलदार छुपा हुआ दिखा। मुंह वाला हिस्सा गुलदार ने छिपा रखा था जबकि पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा था। उन्होंने तत्काल बरामदे से लगे कमरे के दरवाजे बंद कर दिए। इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
उन्होंने लोगों से शोर न करने की अपील की। करीब साढ़े दस बजे वन विभाग की टीम पौड़ी से मौके पर पहुंची। जिस पर पशु चिकित्सक डा.रजनीश पांडे की मौजुदगी में गुलदार को 11 बजे के करीब ट्रैंकुलाइज किया गया। करीब 15 मिनट बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करने में टीम को सफलता मिली। गुलदार की उम्र करीब डेढ़ वर्ष थी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट, अरविंद कुमार, राकेश रावत, मंगल सिंह, कमल सिंह, जगदीश व पुलिस के प्रकाश खडैड़ा, मस्तान पंवार, सुंदर सिंह चौहान, परमजीत सिंह मौजूद रहे।