Home उत्तराखंड 22 मई को पूर्व विधायक स्व० रणजीत सिंह वर्मा की स्मृति में...

22 मई को पूर्व विधायक स्व० रणजीत सिंह वर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

90
0

देहरादून। जिला रेडक्रास समिति और कनिष्क सर्जिकल एण्ड स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से डोईवाला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्व विधायक स्व० रणजीत सिंह वर्मा की स्मृति में किया जा रहा है।

ये जानकारी देते हुए रेडक्रास समिति के सदस्य मोहन खत्री ने बताया कि 22 मई को डोईवाला गुरूद्वारा में रेडक्रास समिति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच करेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल कराने की अपील की है।

Previous articleहाईकोर्ट ने अलकनंदा स्टोन क्रेशर के संचालन पर लगाई रोक
Next article‘पराक्रम महोत्सवः मेजर जनरल बख्शी ने कहा युवा जागृत होंगे तभी देश मजबूत होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here