Home उत्तराखंड श्रीदेव सुमन विवि में डिजी लॉकर व्यवस्था शुरू, मोबाइल ऐप पर पायें...

श्रीदेव सुमन विवि में डिजी लॉकर व्यवस्था शुरू, मोबाइल ऐप पर पायें अपनी डिग्री

66
0

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि में डिजी लॉकर की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। पहले प्रयास में छात्रों की सुविधा के लिए साल 2020 की मुख्य परीक्षा की लगभग 7 हजार उपाधियों को डीजी लॉकर से आनलाइन कर दिया गया है।
विवि के कुलपति डा० पी०पी०ध्यानी ने अवगत कराया कि उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत के निर्देशों व प्रयासों के तहत छात्र हित को देखते हुए डिजी लॉकर सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसक तहत छात्र-छात्राएं अब साल 2020 की मुख्य परीक्षाओं से सम्बन्धित उपाधियों को अपने मोबाइल पर डीजी लॉकर ऐप को डाउनलोड कर, अपने अनुक्रमांक, आधार नम्बर एवं नामांकन संख्या से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। साथ ही प्रयोग कर लाभाविन्वत हो सकते हैं, क्योंकि यूजीसी ने डीजी लॉकर से प्राप्त सभी उपाधियां मान्य कर दिया है।

कुलपति डा० ध्यानी ने यह भी बताया कि साल 2018 और 2019 की मुख्य पाठ्यक्रमों की उपाधियां डीजी लॉकर में अपलोड की जायेंगी। जिसके लिए विवि में परीक्षा नियंत्रक के नेतृत्व में तेजी से काम चल रहा है। उपाधियों को डीजी लॉकर पर अपलोड करने के पश्चात् साल 2020-2021 के छात्र-छात्राओं की अंकतालिकाओं को भी डीजी लॉकर में अपलोड किया जायेगा। विवि में डीजी लॉकर की व्यवस्था लागू करने के लिए कुलपति डा० ध्यानी ने परीक्षा नियंत्रक प्रो० एमएस रावत, कुलसचिव खेमराज भट्ट, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा० बीएल आर्य, डा० हेमंत बिष्ट तथा विश्वविद्यालय के सम्बन्धित कर्मचारियों को बधाई दी है।

Previous article‘पराक्रम महोत्सवः मेजर जनरल बख्शी ने कहा युवा जागृत होंगे तभी देश मजबूत होगा
Next articleनगर पंचायत चुनावः शक्तिगढ़ में खिला फूल तो केलाखेड़ा में दौड़ी साइकिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here