देहरादून। डा० अंकित जोशी राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष पुनः चुने गए। जबकि सचिव पद पर विनय थपलियाल निर्वाचित हुए। निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देशों के क्रम में एससीईआरटी में शिक्षक संघ की शाखा का गठन किया गया।
डॉ० अंकित जोशी राजनीति विज्ञान में पीएचडी के साथ ही दो विषयों राजनीति विज्ञान व शिक्षाशास्त्र में यूजीसी नेट उत्तीर्ण हैं। उनका मानना है कि राज्य के सर्वाेच्च अकादमिक संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों की ज़िम्मेदारी वैसे ही बढ़ जाती है तथा राज्य स्तरीय संस्थान व शिक्षक संघ की सबसे बड़ी शाखा के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी अकादमी मुद्दों के सम्बंध में भी बड़ी ज़िम्मेदारी है।
एससीईआरटी में कार्यरत शिक्षकों ने पिछली कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए उसी कार्यकारिणी को पुनः अवसर प्रदान किया है। डॉ० अंकित जोशी ने सभी साथियों का आभार प्रकट किया तथा नवीन शिक्षा नीति के लागू करने में परिषद की अहम भूमिका तथा प्रतिबद्धता के संबंध में साथियों को तैयार रहने हेतु आह्वान किया ।
