Home उत्तराखंड BIG NEWS: केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर हटाई एक्साइज ड्यूटी

BIG NEWS: केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर हटाई एक्साइज ड्यूटी

92
0

देहरादून। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी हटा दी है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। ईंधन के अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है।

इसका एलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है। बता दें कि सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा।

Previous articleडा० अंकित जोशी राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित
Next articleराज्यसभा की रेस में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सबसे आगे, पैनल में शामिल है दस नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here