Home उत्तराखंड तेंदुओं के बढ़ते हमले का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, सरकार से मांगे...

तेंदुओं के बढ़ते हमले का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, सरकार से मांगे निर्देश

83
0

नैनीताल। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में तेंदुओं के बढ़ते हमले व मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने शनिवार को सरकार से निर्देश मांगे।

मामले को देहरादून के समाजसेवी अनु पंत की ओर से चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, उत्तरकाशी और चम्पावत जनपद इससे खासे प्रभावित हैं। यहां लोगों पर तेंदुए के हमले बढ़े हैं। कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि हर साल 60 लोग तेंदुओं के हमले में मारे जाते हैं।

Previous articleUTTARAKHAND: हेमकुण्ड साहिब के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
Next articleशिक्षकों के तबादले बहाल करने लिए टाइम टेबल बदलेगा विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here