Home उत्तराखंड जन-जन तक पहुंचायी जाए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीः सूचना सचिव

जन-जन तक पहुंचायी जाए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीः सूचना सचिव

90
0

देहरादून। विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए हुए महत्वपूर्ण कार्यों की विभिन्न विभागों से सूचना मांगी जाए, ताकि इनकी आमजन को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि समय के साथ कार्यों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अधिक हो रहा है। सूचनाओं के आदान-प्रदान में आधुनिक तकनीक एवं बेहतर लोक सम्पर्क के लिए जिला सूचना अधिकारियों एवं सूचना अधिकारियों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। सरकार की योजनाओं के व्यापक-प्रचार प्रसार के लिए सभी विभागों के समन्वय बनाये रखें।

विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। विभिन्न विभागों द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की दी जा रही सुविधाओं के बारे में विभिन्न प्रचार माध्यमों से जानकारी दी जाए।

महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रमुख योजनाओं का आम जन को लाभ मिले, इसके लिए लघु फिल्में भी बनाई गई हैं।

बैठक में संयुक्त निदेशक सूचना श्री आशिष त्रिपाठी, श्री के. एस. चौहान, उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव एवं श्री रवि बिजारनियां उपस्थित थे।




Previous articleरिश्वतखोरी के आरोप में विजिलेंस टीम ने कानूनगो को किया गिरफ्तार
Next articleगैरसैण में सत्र ना कराने से राज्य आंदोलनकारी नाराज, 14 जून को गैरसैण में देंगे धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here