Home उत्तराखंड उत्तराखण्डः आरटीई में दाखिले का एक और मौका, 25 अगस्त तक चलेगी...

उत्तराखण्डः आरटीई में दाखिले का एक और मौका, 25 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया

86
0

देहरादून। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर दाखिले से चूके छात्रों को शिक्षा विभाग ने एक मौका और दिया है। निजी स्कूलों में पढ़ाई के इच्छुक गरीब एवं वंचित वर्ग के छात्र पांच अगस्त से आवेदन कर सकते है। शिक्षा विभाग के स्तर से एडमिशन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो जाएगी। इस वक्त आरटीई कोटे के तहत 16 हजार 10 सीटें विभिन्न स्कूल में खाली हैं।

अपर राज्य परियोजना निदेशक-समग्र शिक्षा अभियान डॉ० मुकुल सती ने बताया कि सभी सीईओ, डीईओ को दाखिला कार्यक्रम के विस्तार की जानकारी दे दी गई है। 20 जून तक सभी जिला और ब्लॉक में विज्ञप्ति जारी करनी होगी।

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जोकि पांच अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। छात्रों के चयन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया पांच सितम्बर को होगी। मालूम हो कि निजी स्कूलों शैक्षिक सत्र 2022-23 को 33,672 सीट आरटीई के तहत आरक्षित हैं। पर पहले केवल 28066 आवेदन आये हैं। इनमें भी लॉटरी प्रक्रिया से केवल 17,662 सीट आरटीई को ही दाखिला मिला। 47 प्रतिशत सीटें खाली रह गई। विभिन्न स्तर पर अभिभावकों ने एडमिशन के लिए एक अवसर और दिए जाने की मांग की थी।

Previous articleप्रदेश सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट
Next articleजौहार क्लब मुनस्यारी का खेलोत्सव सम्पन्न, सीएम धामी ने कहा-क्लब को उपलब्ध कराए जाएंगे स्कीइंग उपकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here