देहरादून। उत्तराखंड। 21 जून को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 जून सोमवार को महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)के परिसर में रन फॉर योग कैंपेन के जरिए योग को लेकर जनता में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
21 जून यानि मंगलवार को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से 8 साल पहले 21 जून 2014 को शुरू किया था। धामी ने करो योग रहो निरोग का नारा देते हुए हर व्यक्ति को अपने तरीके से योग करने का संदेश दिया।
एमकेपी इंटर कॉलेज के परिसर में कॉलेज के शिक्षक, छात्राओं एवं कॉलेज के अन्य सदस्य ने भी प्रातः सुबह 6ः30 बजे योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा रन फॉर योग के तहत घंटाघर से एमकेपी तक मैराथन का भी आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थे जिन्होंने परिसर में मौजूद सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया और उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस तक उत्तराखंड के एक सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में मनाए जाने का भी आश्वासन दिया। जिसके साथ ही देहरादून क्लीन भी होगा और ग्रीन भी का नारा दिया।
योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आयुष एवं यूनानी मंत्रालय के निदेशक डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, एमकेपी के सचिव जितेंद्र सिंह नेगी, एमकेपी के निदेशक आभा बंसल, उपनिदेशक गीता उनियाल एवं कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी में मौजूद रहे।
