Home उत्तराखंड कोटद्वार में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

607
0

कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दैनिक चैकिंग के दौरान थाना पुलिस को जीवानंदपुर तिराहा निकट जूनियर हाई स्कूल के पास से आती एक संख्या यूके 08एस 3839 हुण्डई आई20 कार पर कुछ संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर उस कार की तलाशी ली। चैकिंग में पुलिस को 25 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने कार सवार व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम लेखराम पुत्र भोपाल सिंह निवासी खूनीबढ़ थाना कोटद्वार बताया। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त लेखराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया और कार को सीज कर दिया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।
गौरतलब है पौड़ी पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु०पी० रेणुका देवी के निर्देश पर जिले में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ और अपराधों की रोकथाम कोेेे लगातार अभियान छेड़े हुए है।

Previous articleमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाः बिना वाजिब कारण ऋण अस्वीकृत करने पर बैंकों पर होगी कार्रवाई
Next articleटिहरीः पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here