Home उत्तराखंड भर्ती पर्चा लीक मामले में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अफसर समेत चार...

भर्ती पर्चा लीक मामले में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अफसर समेत चार को जमानत

90
0

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी समेत चार लोगों की जमानत मंजूर हो गई है। हालांकि इनमें से दो के अभी जेल से बाहर आने की संभावना कम है। भर्ती घपले के मामले में पहली बार आरोपियों की जमानत हुई है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि के पूर्व एईओ दिनेश चंद्र जोशी, तुषार चौहान, उपनल कर्मियों के नेता भावेश जगूड़ी व अंकित रमोला को जमानत मिल गई है। इनमें जोशी व अंकित पर गैंगस्टर लगी है। इनके बाहर आने की संभावना कम है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि दो अन्य आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे। पेपर लीक मामले में 21 मुख्य अभियुक्तों पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक देहरादून जिला न्यायालय एडीजे चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की कोर्ट से दिनेश चंद्र जोशी की जमानत मंजूर हो गई है। तिवारी के मुताबिक उन्होंने जमानत की पैरवी के दौरान गुरुवार व शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष तर्क दिया कि दिनेश चंद्र से कोई धनराशि नहीं मिली। एसटीएफ ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 80 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को पेपर बेचे। एसटीएफ पर्याप्त सबूत भी पेश नहीं कर सकी।

Previous articleशिक्षक संघ चुनावः गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षक नेता भी कूदे चुनाव मैदान में!
Next articleअंकिता भंडारी केसः जांच के बाद एसआईटी ने जोड़ी आईपीसी की धारा 354ए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here