देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय एवं भारतीय यूथ रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालसी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये जानकारी देते हुए भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालसी में डीआईटी विश्वविद्यालय एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को हाईजिन किट एवं कैप तथा पुरस्कारों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेडक्रास सोसाइटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने कहा कि आज बालिकाएं बालकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आज महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में भी मातृ शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य आंदोन में भी मातृशक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जिसे उत्तराखण्ड के इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर डीआईटी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ० वंदना सुहाग ने कहा कि बेटियां किसी भी राष्ट्र का भविष्य होती हैं यदि बेटी का भविष्य उज्जवल होगा तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नवीन सिंघल ने किया।
कार्यक्रम में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालसी की प्रधानाचार्य विजय सकलानी, निवेदिता थपलियाल, डॉ० जोगेन्द्र कुमार, मंजुला खुल्बे समेत डीआईटी विवि के अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।