नरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेन्दनगर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोन्दनी तथा सदस्य डॉ आराधना सक्सेना एवं डॉ बी पी पोखरियाल ने छात्र छात्राओं को प्लास्टिक उत्पादों से होने वाले नुकसानो से अवगत कराया। परिसर मे स्वच्छता अभियान के दौरान पॉलीथिन तथा प्लास्टिक एकत्रित किया गया तथा उनका उचित निस्तारण किया गया।
प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सजग रहने के तरीके बताये। इस अवसर पर डॉ सुशील कगड़ियाल, डॉ जीतेन्द्र कुमार, अजय पुंडीर एवं अन्य कॉलेज कार्मिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
